बस्तर

साइबर क्राइम और वित्तीय साक्षरता पर कार्यशाला
10-Apr-2025 10:30 PM
साइबर क्राइम और वित्तीय साक्षरता पर कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 10 अप्रैल। जिला पंचायत बस्तर के सभागार में साइबर क्राइम और वित्तीय साक्षरता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को डिजिटल लेनदेन की सुरक्षा, साइबर अपराध से बचाव और वित्तीय जागरूकता के प्रति सचेत करना है। उक्त कार्यशाला जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रतीक जैन के मार्गदर्शन में एनआरएलएम टीम के सहयोग से किया गया।

 इस कार्यशाला में राज्य वित्तीय समावेशन समन्वयक एवं नीति आयोग के विकास समन्वयक ने विशेष रूप से भाग लेते हुए प्रतिभागियों को साइबर सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्रदान की। कार्यशाला के दौरान साइबर अपराध के विभिन्न तरीकों जैसे फर्जी ओटीपी, लिंक, मोबाइल एप्लिकेशन और कॉलिंग फ्रॉड आदि से सावधान रहने के उपायों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया। कार्यशाला में एनआरएलएम के पीआरपी सहित वरिष्ठ अधिकारियों और एनआरएलएम अमलों की सक्रिय भागीदारी रही।

 कार्यशाला में राज्य वित्तीय समावेशन समन्वयक खगेन्द्र कुमार ने बताया कि आज के डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा केवल तकनीकी विषय नहीं, बल्कि एक अनिवार्य जीवन-कौशल है।

उन्होंने बताया कि पासवर्ड साझा न करना, अंजान लिंक पर क्लिक न करना और बैंक प्रतिनिधि बनकर आए किसी भी व्यक्ति को जानकारी न देना जैसे सावधानियां अपनाकर हम साइबर धोखाधड़ी से स्वयं को सुरक्षित रख सकते हैं। इस प्रकार की कार्यशाला न केवल ग्रामीण समुदाय को जागरूक करती हैं बल्कि, उन्हें सशक्त भी बनाती हैं। उन्होंने भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों को लगातार आयोजित करने की बात कही।


अन्य पोस्ट