बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 21 अक्टूबर। बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा थाना क्षेत्र के कस्तूरबा कन्या आश्रम में पढऩे वाली 6वीं की छात्रा को परिजनों ने हैदराबाद से बरामद करने के साथ ही पुलिस को सूचना दी। जानकारी लगने के बाद टीम ने छात्रा को जगदलपुर ले कर आई, जहाँ बच्ची का कोर्ट में बयान होने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है, वहीं बच्ची के दीदी हैदराबाद जाने की बात बताने पर चले जाने की बात सामने आई है।
बताया जा रहा है कि लोहंडीगुड़ा में स्थित 100 सीटर कस्तूरबा कन्या आश्रम में ककनार की रहने वाली एक 14 वर्षीय छात्रा कुछ दिन पहले अपने घर से वापस आने के बाद बुधवार की सुबह 10 बजे के लगभग आश्रम के पीछे रास्ते से चली गई थी। छात्रा के जाने का सीसीटीवी फुटेज भी दिखाई दिया। आश्रम अधीक्षिका श्यामबती कश्यप ने इस मामले की जानकारी पहले परिजनों को दी, उसके साथ ही लोहंडीगुड़ा पुलिस को दी।
इस मामले में लोहंडीगुड़ा थाना प्रभारी का कहना है कि बुधवार की सुबह ही छात्रा अचानक से बिना बताए चली गई है, वहीं अधीक्षिका के बताए अनुसार व आवेदन पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है, वहीं दशहरा के चलते छात्रा अपने घर ककनार गई हुई थी, वहीं 2 दिन पहले ही आई, ऐसे में छात्रा बिना किसी को बताए गायब हो गई। पुलिस की टीम ने लगातार प्रयास के बाद पुलिस को सूचना मिली कि छात्रा हैदराबाद में है, जिसके बाद एक टीम को भेजा गया।
छात्रा को बरामद करने के बाद छात्रा ने बताया कि उसके पहचान की कुछ दीदी ने हैदराबाद जाने की बात बताई, जिसके बाद छात्रा ने भी जाने की जिद की, लेकिन दीदी ने उसे अपने साथ ले जाने से मना किये, लेकिन छात्रा के लगातार प्रयास के बाद उसे भी अपने साथ ले जाने का प्लान बनाया गया, जहाँ छात्रा बिना किसी को बताए दीदी के घर पहुँची, जहाँ से सभी हैदराबाद पहुँचे।
छात्रा के गुम होने की जानकारी अन्य लोगों ने उसकी दीदी को बताई, जहाँ परिजनों से संपर्क करने के बाद छात्रा के हैदराबाद में होने की जानकारी दी गई। पुलिस व परिजनों ने छात्रा को हैदराबाद से लाने के बाद कोर्ट में पेश किया, जहाँ छात्रा ने अपने मर्जी से जाने व दशहरा छुट्टी होने की बात बताई।
छात्रा के बयान के आधार पर पुलिस ने छात्रा के परिजनों को सुपुर्द कर दिया, वहीं छात्रा के द्वारा इससे पहले भी जिस हॉस्टल में रह रही थी, वहां भी 2 बार ऐसा कर चुकी है।