बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 21 सितंबर। मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के चिकित्सकों ने एक बार फिर से एक 12 साल के बच्चे का सफल ऑपरेशन करते हुए उसे नई जिंदगी दी।
बताया जा रहा है कि खेल के दौरान एक स्कूली छात्रा के भाई ने उसके आँख में स्प्रिंग को घुसा दिया, जिससे बच्चा लहूलुहान हो गया था, जिसे परिजनों के द्वारा कोटपाड़ से मेकाज लाया गया।
परिजनों ने बताया कि डोंगरीगुड़ा निवासी 12 वर्षीय पिंकू गांव के ही एक स्कूल में 7 वीं का छात्र है, 19 सितंबर को खाना छुट्टी के दौरान स्कूल के ग्राउंड में स्कूल की ही एक छात्रा के साथ खेल रहा था, जिसके बाद छात्रा के भाई ने बहन की पिटाई करने की बात को समझते हुए छात्र के आँख में स्प्रिंग मार दिया, जिससे पिंकू लहूलुहान हो गया।
शिक्षकों के साथ ही परिजन बच्चे को पास के स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहाँ से खराब हालत को देखते हुए उसे कोटपाड़ के अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से उसे मेकाज भेजा गया।
मेकाज पहुंचते तक बच्चे की आँख में स्प्रिंग लगा ही रहा, जहाँ मेकाज के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. छाया सोरी, डॉ. टी सी आडवाणी, डॉ. अबिया, डॉ. विशाल आडवाणी, डॉ.अंजना के द्वारा बच्चे को तुरंत ही प्राथमिक उपचार के बाद ओटी में ले गए, जहाँ डॉक्टरों की टीम ने कुछ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे के आँख से स्प्रिंग निकालने के बाद उसके आँख को भी सही सलामत ऑपरेशन किया।
इस मामले में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. छाया सोरी ने बताया कि 9 से 14 वर्ष के उम्र में लगभग ऐसी घटनाएं काफी देखने को मिलती है, जहां खेलने के दौरान बच्चों के आँख में नुकीले हथियार से आँख में लग जाता है, ऐसे में बच्चों को अपने आँख को सही सलामत रखने के लिए सावधानी रखनी चाहिए, 2 दिन के उपचार के बाद शनिवार को बच्चे को डिस्चार्ज दे दिया गया।