बस्तर
जगदलपुर,15 नवम्बर। बाल दिवस के अवसर पर पूर्व माध्यमिक शाला घाटलोहंगा विकास खण्ड बस्तर, जिला- बस्तर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डमरूधर बघेल सरपंच घाटलोहंगा, विशिष्ट अतिथि के रूप में शैलेन्द्र तिवारी एमडीएम , विशिष्ट अतिथि बालमती यादव शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष, आयतु राम पाढे(संकुल समन्वयक), रोमांचल पाण्डे, शम्मी शाहाजहां, शशि मरकाम, प्रेमलता बघेल रसोईया संघ की पदाधिकारी महिला एवं सहायता समूह के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक के के ओझा ने की।
सर्वप्रथम पं.जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा किया गया इसके पश्चात् अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ द्वारा तथा बच्चों का स्वागत भी पुष्प गुच्छ एवं चंदन लगाकर किया गया। श्री ओझा ने बच्चों को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री पाण्डे ने किया। अंत में सभी छात्र / छात्राओं को मिष्ठान बितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ।


