बस्तर
बस्तर एसपी ने आरोपी की सूचना देने वाले को 10 हजार रुपए देने की घोषणा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 12 नवंबर। बोधघाट थाना क्षेत्र के अटल आवास में रहने वाले एक युवक द्वारा नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर उसे ओडिशा लेकर भाग गया। नाबालिग के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। बस्तर एसपी ने आरोपी की सूचना देने वाले को 10 हजार रुपए देने की घोषणा भी की है।
मामले की जानकारी देते हुए बोधघाट पुलिस ने बताया कि 28 फरवरी 2020 को अटल आवास निवासी विक्की नाग ने एक नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर उसका अपहरण करते हुए उसे रेलवे स्टेशन से ट्रेन से बैठाकर सेमलीगुड़ा लेकडीगुड़ा में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया।
नाबालिग के परिजनों के रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया, वहीं नाबालिग को पुलिस ने सेमलीगुड़ा लेकडीगुड़ा से बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी ने खिलाफ धारा 363, 376,366, 6 पास्को एक्ट का मामला दर्ज किया है।
घटना के बाद से आरोपी अब तक फरार बताया जा रहा है, जहां पुलिस ने आरोपी की सूचना देने वाले या गिरफ्तार करवाने पर उसे 10 हजार रुपए की नगद राशि देने की बात कही है।


