बस्तर

कलेक्टर ने नैना को सौंपा वल्र्डवाइड रिकार्ड ऑफ बुक
11-Nov-2022 3:37 PM
कलेक्टर ने नैना को सौंपा वल्र्डवाइड रिकार्ड ऑफ बुक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 11 नवंबर।
विश्व की 2 ऊंची चोटी फतह करने वाली भारत की पहली महिला नैना सिंह धाकड़ को गुरुवार की सुबह 2शह्म्द्यस्र 2द्बस्रद्ग ह्म्द्गष्शह्म्स्र शद्घ ड्ढशशद्म बस्तर क्लेक्टर चंदन कुमार के हाथों प्राप्त हुआ।  
नैना सिंह धाकड़ ने अपने बयान में बताया कि  जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व विधायक रेखचंद जैन के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि एनएमडीसी में अच्छे पद पर नौकरी देने की बात कही गई थी, लेकिन अब तक नैना सिंह धाकड़ को कोई भी नौकरी प्राप्त नहीं हुई है।

इस विषय को भी लेकर बस्तर कलेक्टर से भी चर्चा हुई। साथ ही बस्तर के युवाओं को अच्छी रोजगार व पर्यटन को बढ़ावा के लिए बस्तर में ्रस्र1द्गठ्ठह्लह्वह्म्द्ग ढ्ढठ्ठह्यह्लद्बह्लह्वह्लद्ग बनाने का आश्वासन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किया गया था।
इस विषय पर भी कलेक्टर चंदन कुमार से चर्चा हुई।  नैना सिंह धाकड़ ने अपने मिशन विश्व की 2 ऊंची चोटी एवरेस्ट व लहोत्से के लिए हृदय से आभार भी व्यक्त किया है।
नैना ने इस सफलता के लिए जिला प्रशासन पूर्व बस्तर कलेक्टर रजत बंसल, एनएमडीसी पूर्व डायरेक्टर प्रशांत दास, मीडिया, सोशल मीडिया, प्रेस मीडिया, गुरुजन, साथी, परिवार व मार्गदर्शक सभी का आभार व्यक्त किया है।
 


अन्य पोस्ट