बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 13 दिसंबर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं डीएड-बीएड बेरोजगार संघ के संयुक्त नेतृत्व में आज 10 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला शिक्षा कार्यालय में विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
जनता कांग्रेस के युवा नेता एवं मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक नवनीत चांद ने कहा कि बस्तर में बदहाल शिक्षा व्यवस्था से बस्तर कैसे गढ़ा जा सकता है। देश के भविष्य और बस्तर के स्थानीय युवा बेरोजगारों की समस्या पर हम मिलकर लड़ाई लड़ेंगे।
यह है मांगें- बस्तर में की 27 सौ शिक्षकों के रिक्त पदों में बस्तर के स्थानीय बेरोजगार एवं पात्र लोगों की भर्ती, जिले के संभागीय कार्यालय द्वारा शिक्षकों के संलग्नीकरण समाप्त करने एवं विशेषज्ञ अतिशेष शिक्षकों को रिक्त पदों में तत्काल भर्ती, ब्लॉक के विभिन्न एकल शिक्षकविहीन स्कूलों में शिक्षकों की तत्काल पदस्थापना, बस्तर जिले में डीएमएफटी व अन्य योजनाओं के अंतर्गत वैकल्पिक शिक्षण सेवक भर्ती प्रक्रिया में प्राथमिकता बस्तर जिले के बीएड छात्रों के साथ अन्य शिक्षित बेरोजगारों को भी अवसर मिले, जिला शिक्षा विभाग द्वारा वैकल्पिक शिक्षण व्यवस्था हेतु भर्ती प्रक्रिया में 1400 पदों पर सेटअप हेतु जिला प्रशासन के समक्ष प्रस्ताव प्रेषित है, जिले के स्कूलों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए बस्तर निधि के तहत स्वीकृति प्रदान किया जाए आदि मांगें हैं।
इस दौरान जनता कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एसटी प्रकोष्ठ भरत कश्यप, प्रदेश संगठन मंत्री नरेंद्र मिश्रा, युवा संभागीय अध्यक्ष संतोष सिंह, जिला अध्यक्ष निलाम्बर सेठिया, संभागीय अध्यक्ष टंकेश्वर भारद्वाज, उमाशंकर कश्यप, महिला जिला अध्यक्ष धीरज जानी, शोभा गंगोत्रे, संगीता सरकार, तोकापाल ब्लाक अध्यक्ष मेहतर सेठिया,अजय बघेल, अमित कश्यप, नकुल कश्यप,श्याम सुंदर कश्यप, लक्ष्मण कश्यप,धनसाय बघेल, दिलीप पटेल, धरंजय चंदेल, नम्मू पटेल, सोनसिंग सेठिया,मंगलू बघेल, ललित ध्रुव,मनधर कश्यप,राजेन ठाकुर, पूजा गुरूदत्ता,ओम मरकाम, वि भारती राव,पाकलू कश्यप,पदम बघेल,निलाम्बर भद्रे, वासूदेव, सुखलाल, ईश्वर बघेल, मितेश बिसाई, भुजबल बघेल, नरपति बघेल समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं व विरेन्द्र भारती व डीएड-बीएड बेरोजगार छात्र छात्राएं उपस्थित थे।