बस्तर

घर में सो रही नाबालिग को सांप ने डसा, उपचार के दौरान मौत
28-Aug-2021 2:15 PM
 घर में सो रही नाबालिग को सांप ने डसा, उपचार के दौरान मौत

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
जगदलपुर, 28 अगस्त।
लोहंडीगुड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम मिचनार में रहने वाली एक 15 वर्षीय नाबालिग् को सांप ने डस लिया, जिसके बाद उसे उपचार के लिए मेकाज लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, वहीं मृतिका के मां-बाप भी 2 साल के अंतराल में मौत हो चुकी थी, जिसके बाद उनकी परवरिश उनके बड़े पिता के द्वारा किया जा रहा था। 

मामले के बारे में मृतिका के बड़े पिता कुमा ने बताया कि मृतिका कुमारी मोती अपने घर के कमरे में भाई पतरस के साथ सोई हुई थी, जिसके बाद रात को एक करैत सांप ने दाहिने हाथ मेें डस लिया, जिसके बाद मोती ने शोर शराबा मचाया, आवाज सुनकर कमरे में आये बड़े पिता ने उसे डायल 112 की मदद से तोकापाल के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया, जहां से मेकाज भेज दिया गया। उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई, बड़े पिता कुमा ने बताया कि 2 वर्ष पहले मृतिका के पिता एक बिल्डिंग में काम करने के दौरान गिरने से उसकी मौत हो गई थी, कि वही 1 वर्ष पहले उसकी माँ पैदल घर जा रही थी तभी एक क्रेन ने उसे कुचल दिया था, जिसकी वजह से उसकी भी मौत हो गई थी, छोटे भाई के पांच बच्चों की परवरिश बड़े पिता के द्वारा किया जा रहा है, मृतिका 5 भाई बहनों में दूसरे नंबर की थी। मेकाज में पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
 


अन्य पोस्ट