बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 13 अगस्त। बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के मुख्य संयोजक व जनता कांग्रेस के जगदलपुर शहर अध्यक्ष नवनीत चाँद व बस्तर जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष नीलाम्बर सेठिया ,शहर अध्यक्ष शोभा गंगोत्रे के सयुक्त नेतृत्व में बस्तर जिला वन मंडल अधिकारी स्टेलो मंडावी से बकावण्ड ब्लाक के छिंदगांव 2 ग्राम पंचायत के निवासियों ने मुलाकात कर ग्राम पंचायत में स्थित वन भूमि में कुछ लोगो द्वारा अवैध रूप अतिक्रमण को मुक्त करने की गुहार लगाई।
मुक्तिमोर्चा के मुख्य संयोजक व जनता कांग्रेस जे के जगदलपुर शहर अध्यक्ष नवनीत चाँद ने कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा वर्ष 2020 में इस अवैध अतिक्रमण की शिकायत, बकावण्ड तहसीलदार, व वन विभाग व सम्बंधित थाने को की थी। जिस पर कार्यवाही के नाम पर जांच टीम बना स्थल का निरीक्षण कर, उक्त कब्जे की जमीन को वन भूमि का बताते हुए, कब्जे को खाली करवाने की बात कही ,पर विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते एक वर्ष बाद भी आज पर्यन्त तक उक्त भूमि को कब्जा मुक्त नही किया गया है। ग्राम वासियो की समस्याओं को सुन तत्काल वनमंडल अधिकारी द्वारा अतिक्रमण मुक्त करने के आदेश के साथ 16 अगस्त को उक्त भूमि में सामूहिक वृक्षारोपण करने एलान ग्राम वासियों के समक्ष किया।
इस दौरान मुक्तिमोर्चा व जनता कांग्रेश से शहर महामंत्री परमानंद नाग,उपाध्यक्ष एकता रानी,सचिव गीता नाग,महामंत्री ओम मरकाम,सचिव सुनीता दास, कोषाध्यक्ष अंकिता गुरुदत्ता, नानगुर मंडल अध्यक्ष विकास मांझी,करपावड मंडल अध्यक्ष गौतम नाग,नगरनार मंडल अध्यक्ष अजय बघेल ,किरण देवांगन व ग्राम पंचायत छिंदगांव के ग्रामवाशी उपस्थित थे।