बस्तर

डॉक्टर के घर में लगी आग, घंटों मशक्कत के बाद काबू
13-Aug-2021 10:57 PM
 डॉक्टर के घर में लगी आग, घंटों मशक्कत के बाद काबू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 13 अगस्त। शहर के धरमपुरा बिनाका माल के पास आज सुबह एक घर की दूसरी मंजिल में आग लग गई, आग लगने की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक घर का सामान जलकर खाक हो गया था।

पुलिस ने बताया कि डॉ. एस. जहउद्दीन बिनाका मॉल के सामने गायत्री नगर धरमपुरा निवासी के घर में आज प्रात: उनके दूसरी मंजिल में आग लगने की सूचना पर मिली, फायर स्टेशन से तत्काल एक फायर टीम रवाना किया गया, टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर करीब घंटों तक मशक्कत करके आग को बुझा लिया गया एवं आसपास में आग को फैलने से बचाकर एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया गया।

बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी, घर के सभी लोग पहली मंजिल में सो रहे थे, अचानक धुंआ फैलने व बदबू के चलते घर के लोगों की नींद खुल गई, जिसके बाद आसपास के लोगों के साथ ही नगर सेना सेनानी संतोष मार्बल को सूचना दिया गया। टीम के लोग तत्काल दूसरी मंजिल पर लगी आग को बुझाया, लेकिन तब तक घर का सामान जल चुका था।


अन्य पोस्ट