बस्तर

नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी ने जारी किया प्रेस नोट
जगदलपुर, 13 अगस्त। भाकपा (माओवादी) केंद्रीय कमेटी प्रवक्ता अभय ने विज्ञप्ति जारी कर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का बहिष्कार करने का ऐलान किया है।
उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि नाममात्र की आजादी की 74वीं वर्षगांठ का बहिष्कार करें। असली आजादी के लिए जारी नव जनवादी क्रांति का हिस्सा बने। उन्होंने 75वीं वर्षगांठ तक अमृत महोत्सव मनाने के मोदी के आव्हान को बढ़ते जनआक्रोश को भटकाने की साजिश कहा है।
उन्होंने देश के सभी उत्पीडि़त वर्गों, विशेष सामाजिक तबकों जनता को कहा है कि आगामी 15 अगस्त को भारत की आजादी जो कि नाममात्र की है, और सार तत्व में झूठी है, कि 74वीं वर्षगांठ का बहिष्कार करें। देश में असली आजादी के लिए हमारी पार्टी के नेतृत्व में जारी नव जनवादी कं्राति का हिस्सा बने। साथ ही 75वीं वर्षगांठ-15 अगस्त 2022 तक अमृत महोत्सव मनाने के मोदी के आव्हान को उनकी सरकार की जन विरोधी नितियों के कारण बढ़ते जनआक्रोश को भटकाने की साजिश करार देती है, और उसका विरोध करने की अपील करती है।