बस्तर

जगत राम साहू संघ के अध्यक्ष
13-Aug-2021 5:44 PM
जगत राम साहू संघ के अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 13 अगस्त।
मंगलवार को छोटे देवड़ा में साहू समाज की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें जिला साहू संघ के निर्वाचक मंडलों की उपस्थिति में जगत राम साहू को सर्व सम्मति से पुन:अध्यक्ष निर्वाचित किया गया, साथ ही भुवनेश्वर साहू एवं सुशीला साहू को उपाध्यक्ष, सचिव कुलेश साहू मनोनित किया गया और साथ में युवा प्रकोष्ठ का भी गठन किया गया। अध्यक्ष अमित साहू, उपाध्यक्ष में भुवनलाल साहू एवं सुंदर लाल साहू, सचिव राजेंद्र साहू, सह सचिव गजेंद्र साहू, संरक्षक में देवा साहू को मनोनीत किया गया

 निर्वाचक मंडल के रूप में जिला महासचिव देव कुमार  साहू, युवा प्रकोष्ट जिलाध्यक्ष हरि साहू, संगठन सचिव शत्रुघ्न साहू के अलावा जिला प्रचार सचिव मनोज साहू एवं कार्यकारणी सदस्य पुनित साहू उपस्थित थे। हरि साहू ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने क्षेत्र साहू समाज शिक्षा और नशा मुक्त के लिए जागरूक करें, ताकि हमारा समाज आगे बढ़ सके।

इस अवसर पर सदस्यगण नंदलाल साहू यमराम साहू घासीराम साहू रामनाथ साहू कुंज कुमार साहू, सुशीला साहू, सगनी साहू, संतोषी साहू, सुनीता साहू, पीलाबाई साहू व तहसील क्षेत्र के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट