बस्तर

रेखचंद जैन ने बैंक आफ महाराष्ट्र के जगदलपुर ब्रांच का किया शुभारंभ
12-Aug-2021 10:18 PM
 रेखचंद जैन ने बैंक आफ महाराष्ट्र के जगदलपुर ब्रांच का किया शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 12 अगस्त। शहर के शहीद पार्क गढ़ कलेवा के सामने बुधवार को  बैंक आफ महाराष्ट्र के नवनिर्मित जगदलपुर ब्रांच का संसदीय सचिव ने किया शुभारंभ।

रेखचंद जैन ने कहा कि यह बहुत ही गर्व की बात है कि हमारे शहर में बैंक आफ महाराष्ट्र के ब्रांच का शुभारंभ हो रहा है। आज हमारी सरकार के प्रयासों से अब बस्तर की छवि बदल रही है, जिसके कारण अब देश की ख्याति प्राप्त बैंक के ब्रांच भी जगदलपुर में खुल रही है जिससे यहां के लोगों को वित्तीय लेनदेन में और अधिक सुविधा उपलब्ध होगी। बस्तर का विकास जिस तेजी से हो रहा है और नगरनार स्टील प्लांट की स्थापना सहित पर्यटन के क्षेत्र में भी लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं, इसका लाभ भी बैंक के लेन-देन में मिलेगा। मैं बैंक आफ महाराष्ट्र के इस ब्रांच के सफलता की कामनाएं करता हूं।

 रायपुर जोन के जोनल मैनेजर संजय कुमार दास ने बताया कि पुणे में आरंभ हुए बैंक की आज पूरे देश में तीन हजार से अधिक ब्रांच है एवं रायपुर जोन में यह 48वां ब्रांच है हमारा प्रयास जगदलपुर बस्तर को गुणवत्ता पूर्ण वित्तीय सहायता एवं लेन-देन उपलब्ध कराना है।

इस अवसर पर संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ बैंक आफ महाराष्ट्र के जोनल मैनेजर संजय कुमार दास एवं जगदलपुर ब्रांच के मैनेजर सरोज कुमार पांडेय के अलावा बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर पारेख महामंत्री राजकुमार दंडवानी शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, वरिष्ठ व्यापारी गौतम लुंकड जी, विकास दुग्गड़, नीरज शर्मा, अधिवक्ता आनंद विश्वकर्मा एवं शहर के अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट