बस्तर

शहर से ग्रामीण क्षेत्र शराब ले जाते युवक गिरफ्तार
12-Aug-2021 10:09 PM
 शहर से ग्रामीण क्षेत्र शराब ले जाते युवक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 12 अगस्त। जगदलपुर से अंग्रेजी शराब को अपनी मोटरसाइकिल में ले जाने के दौरान युवक को परपा पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के पास से शराब बरामद किया।

एसडीओपी ऐश्वर्य चंद्राकर ने बताया कि थाना प्रभारी परपा बुधराम नाग के नेतृत्व में टीम गठित कर अवैध शराब, जुआ सट्टा, एम व्ही एक्ट कार्यवाही करने थाना परपा के सामने मेन रोड में एमसीपी की कार्यवाही की जा रही थी, उसी वक्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति मो सा क्र सीजी 17 के आर  2999 से शराब लेकर जगदलपुर से केशलूर की ओर जा रहा है। जिसे रोककर उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम केवल सेठिया (20) केशलूर थाना परपा बताया। जिसके बाइक में एक  पान मसाला बड़ा झोला रखा था।

तलाशी लेने पर उसके झोले से  कुल 11 लीटर अंग्रेजी शराब 6,000 रुपये, बाइक कीमत 30 हजार जुमला  36 हजार को बरामद कर पुलिस ने आरोपी  को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय जगदलपुर भेजा गया।


अन्य पोस्ट