बस्तर

स्कूलों में बच्चों को पाठयपुस्तक-साईकिल का वितरण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 12 अगस्त। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने विधानसभा क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक शाला रेलवे कालोनी में 34, शाला कुरंदी में 39, शाला नियानार में 21 एवं धरमपुरा शाला में 85 सरस्वती साईकिल वितरण योजना के तहत साईकिल वितरण किया एवं बच्चों को पाठयपुस्तक एवं गणवेश वितरण किया।
इस अवसर पर संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि शिक्षा सफलता की कुंजी है और इस से बच्चे अपने भविष्य को संवार सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में पैसे की कमी से किसी बच्चे की पढ़ाई रुकनी नहीं चाहिए हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री बच्चों की शिक्षा को लेकर गंभीर हैं और इसलिए उन्होंने हर ब्लाक में आत्मानंद इंग्लिश स्कूल आरंभ किया है। हमारी सरकार स्कूलों तक सुगम यातायात के लिए मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना लेकर आई है जिससे स्कूलों तक पक्की सडक़ का निर्माण किया जाएगा बच्चियों को साइकिल मिलने से उन्हें स्कूल आने जाने में आसानी हो जायेगी।
इस अवसर पर संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ महापौर सफीरा साहू नगर निगम की अध्यक्ष कविता साहू शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा शाल विकास समिति के अध्यक्ष कुसुम नेगी, अमरनाथ सिंह, महेंद्र कश्यप, पार्षद सुनीता सिंह, बलराम यादव, कमलेश पाठक, ममता पोटाइ, वरिष्ठ पत्रकार विकास दुग्गड खंड शिक्षा अधिकारी मानसिंह भारद्वाज, बीआरसी गरुड़ मिश्रा सहित शाला विकास समिति के सदस्य एवं शाला के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।