बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 11 अगस्त। राजुर के देवी मंदिर में कुछ दिनों पहले चोर के द्वारा मंदिर से आभूषण आदि चुरा कर भाग गए, मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने 2 आरोपियों को धर दबोचा। परपा थाना प्रभारी बीआर नाग ने बताया कि 3-4 अगस्त की दरमियानी रात ग्राम राजुर के सुन्दरा दई माता मंदिर में रखा माता के आभूषण एवं पूजा सामाग्री 40 हजार रूपये को चोर चोरी कर ले गया था।
पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशलूर ऐश्वर्य चन्द्राकर, एवं थाना प्रभारी परपा निरीक्षक बुधराम नाग के नेतृत्व में थाना परपा से टीम गठित कर चोर की पता तलाश की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपी बंशीराम कश्यप (50) एर्राकोट को पकडक़र पूछताछ करने पर स्वयं एवं एक साथी रामचंद्र उर्फ ईलु बघेल (24) के साथ चोरी करना बताया। उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय जगदलपुर पेश किया गया।