बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 11 अगस्त। जिला प्रशासन के विशेष प्रयास से बस्तर क्षेत्र में माह नवम्बर 2021 में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाना है। जिसके लिए बस्तर के युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए जिले के सभी सातों ब्लाकों में विशेष प्रशिक्षण शिविर की व्यवस्था की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस्तर कलेक्टर रजत बंसल की विशेष पहल पर जिला मुख्यालय जगदलपुर में माह नवंबर में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे बस्तर के युवाओं को अधिक से अधिक लाभ दिलाने के उद्देश्य से बस्तर जिले के सभी सातों ब्लाक मुख्यालयों में विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण को सफल बनाने के लिए बस्तर जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती प्रधान के द्वारा जिले के सभी सातो ब्लाकों के बीईओ को प्रशिक्षण के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। जहां पर प्रतिभागी युवाओं को फिजिकल टेस्ट के लिए प्रशिक्षण पीटीआई शिक्षक और रिटर्न टेस्ट के लिए जिले के विषय विशेषज्ञ शिक्षकों के द्वारा दिया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण का लाभ समस्त बस्तर क्षेत्र के नवयुवक ले रहे है। इस भर्ती रैली की तैयारी के लिए इच्छुक प्रतिभागियों से जिला प्रशासन द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के कार्यालय में आवेदन मंगाए गए हैं। इन आवेदित अभ्यर्थियों के लिए लिखित एवं शारीरिक प्रशिक्षण की विशेष व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है। विदित हो कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजित यह प्रशिक्षण पूर्णत: नि:शुल्क है। युवाओ के लिए आयोजित प्रशिक्षण केंद्र का 10 अगस्त को बड़े मोरथपाल के हायर सेकेंडरी स्कूल के ग्राउंड में खंड शिक्षा अधिकारी तोकापाल बी आर भघेल ने अवलोकन किया। इस दौरान प्रशिक्षणार्थी युवाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश कि से सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है सेना में भर्ती हो कर अपना कैरियर अच्छा बन सकता है।
मोरथपाल के भूत पूर्व सैनिक भारतीय सेना के केशव भघेल ने शिविर में आकर पतिभागियो का जोश बढाया और फिजिकल के टिप्स बताया सेना में भर्ती का मापदंड विस्तृत रूप से बताया और कहा कि बस्तर के युवाओं को सेना में जा कर बस्तर के नाम रोशन करे और मैं खुद 1 घण्टे फिजिकल ट्रेनिंग आप को दुंगा इस दौरान क्चक्रष्ट अजय शर्मा भुवनेश्वर नाग,अनूप कुर्रे, विनय सिन्धे, तरुण ठाकुर फरसू राम कश्यप अमित चित्रवंशी, प्रशिक्षक पीटीआई अविनाश माने, कोटेश्वर राव नायडू, श्रवण साहू, बलदेव सिंह रायमति कश्यप व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।