बस्तर

गौशाला संचालक ने सौंपा थाना प्रभारी को ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 11 अगस्त। शहर में लगातार हो रहे मवेशियों की तस्करी की सूचना के बाद मंगलवार को हैप्पी कामधेनु गौ शाला के लोगों ने 2 युवकों को पकड़ा, जो मवेशियों की तस्करी का काम करते हैं। संचालकों ने आरोपियों को कोतवाली थाना प्रभारी को सौंपते हुए आवेदन भी दिया।
मामले के बारे में हैप्पी कामधेनु गौ शाला के सदस्यों ने बताया कि विगत कई दिनों से जगदलपुर में गायों की चोरी होने की खबर मिल रही थी, जिसमें सबसे मुख्यत: संजय बाज़ार से ही चोरी हो रही थी। मंगलवार सुबह कऱीब 8 बजे हैप्पी कामधेनु गौ शाला के सदस्य ने प्रतापदेव वार्ड में 3 लोगों को एक वृद्ध मवेशी को एक ऐसे जगह में बांधते हुए देखा जहां कोई आता जाता नहीं और कोई ध्यान भी नहीं देता, लोगों को देखने के बाद लगा कि आरोपी मवेशी को छुपा के बांधकर चले गए हंै।
गौ शाला सदस्य के द्वारा संदेह होने पर संस्था के अन्य सदस्य घटना स्थल पहुँचे और उन तीनों लोगों को आस पास ढूँढने लगे, साथ ही सिटी कोतवाली में इसकी सूचना दी और पेड़ से बंधे मवेशी को पुलिस रस्सी खोल कर उसे मुक्त किया, तीनों आरोपी शहर के बहुत से मवेशियों को एक-एक करके वहीं लाकर बांधने वाले थे, एक और मवेशी को दुर्गा चौक के पास से उसी जगह खदेड़ते हुए लाते दिखे, जहां पहले से एक मवेशी को उन्होंने पेड़ से बांध रखा था, परंतु यूनियन बैंक के रोड पर दुकान के पास गौ शाला के सदस्य को देख कर तीनों आरोपी घबरा कर वहाँ से भागने लगे, इससे गौ शाला के सदस्यों को यक़ीन हो गया कि ये पक्का मवेशी के साथ कुछ ग़लत करने जा रहे थे, उन तीनों में लकी नाम का व्यक्ति पर पहले भी कई बार गाय चोरी का आरोप लग चुका है, इसलिए संस्था के सदस्य उन तीनों का पीछा किया और तीन में से दो आरोपियों को सिरहासार चौक के पास यामाहाँ शो रूम के समीप पकड़ा, जहां उन्होंने लकी नाम के व्यक्ति के कहने पर ये कार्य करने की बात कही।
कोतवाली पुलिस को सूचित कर उन्हें सौंप दिया, साथ ही आरोपियों पर कार्रवाई कर कठोर दंड देने के लिए लिखित आवेदन किया, जिस पर थाना प्रभारी ने अपराध पंजीकृत किया आरोपियों के पास से 10 गौ वंशों बांधने के लिए रस्सी भी मिला।