बस्तर

सरपंच व ग्रामीणों ने पकडक़र किया पुलिस के हवाले
जगदलपुर, 11 अगस्त । परपा थाना क्षेत्र के ग्राम एराकोट में एक युवक चोरी की नीयत से गाँव में घुसा, लेकिन वह चोरी कर पाता, इससे पहले ही गाँव के सरपंच से लेकर ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया, जिसके पास से हथियार मिलने के बाद 112 डायल को सूचना दिया गया, जहाँ से आरोपी को परपा थाना ले जाया गया।
मामले के बारे में डायल 112 ने बताया कि ग्राम एर्राकोट से एक युवक को गाँववालों के द्वारा पकड़े जाने की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने जब युवक से पूछताछ किया तो युवक ने अपना नाम बंशी कश्यप (50 वर्ष) सुकमा बताया। पुलिस को युवक के पास से हथियार भी मिला।
गाँव के बुधराम कश्यप निवासी राजुर सरपंच और एर्राकोट के सरपंच कलेर कश्यप दोनों ने पुलिस को यही बताया कि बंशी कश्यप चोरी की नीयत से गांव आया हुआ था। घटना की सूचना थाना प्रभारी बी आर नाग को दी गई।