बस्तर

गुम मोटर सायकल को ढूंढकर मालिक को सौंपा
06-Aug-2021 9:18 PM
  गुम मोटर सायकल को ढूंढकर मालिक को सौंपा

जगदलपुर, 6 अगस्त। कोतवाली पुलिस द्वारा गुम हुये मोटर सायकल को तत्काल ढूंढकर, प्रार्थी को सुपुर्द किया गया। मोटर सायकल मिलने पर प्रार्थी ने समस्त थाना स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया।

कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि  प्रार्थी रिशु अग्रहरि निवासी कचोरा ने मौखिक सूचना दर्ज कराया कि 4अगस्त को प्रार्थी ने अपना मोटर सायकल क्रमांक-सीजी 17के एच 0648 को संजय मार्केट में अरीहंत ट्रेडर्स के बाजु (शंकर ट्रेडर्स) के बाजू में खड़ा किया था, जो लगभग 2 बजे वापस आकर देखा मोटर सायकल वहॉ पर खड़ा नहीं था। की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में पुलिस की एक  टीम त्यार कर  टीम के द्वारा तुरंत सीसीटीवी फुटेज की मदद से पता तलाश कर, खोजबीन किया जा रहा था। जिस पर  गुरुवार की रात्रि में पेट्रोलिंग दौरान संजय मार्केट में चबूतरा के पास में लावारिस हालात में मोटर सायकल खड़ा मिला। जिसे थाना लाकर प्रार्थी को तलब कर, तस्दीकी पश्चात उक्त मोटर सायकल को सुपुर्दनामा पर दिया गया। मोटर सायकल मिलने पर प्रार्थी ने समस्त थाना स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया।


अन्य पोस्ट