बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 6 अगस्त। जगदलपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत छोटे मुरमा के छेपड़ापारा में लकड़ी की तस्करी करने वाले चार व्यक्तियों को वन विभाग ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
वन परिक्षेत्र अधिकारी देवेंद्र सिंह वर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ था कि ग्राम छोटे मुरमा में कुछ व्यक्तियों के द्वारा अवैध तरीके से हाथ चिरान कर सागौन, बीजा वं साल प्रजाति की प्रतिबंधित लकड़ी की तस्करी की जा रही है। सुचना पर तत्काल एक टीम तैयार कर टीम को मुकबीर के बताये जगह पर रवाना कर संदिग्ध व्यक्ति लक्ष्मी, बलराम, कृष्ण, मूलसिंह सभी निवासी छोटेमुरमा के घर पर तलाशी लेने पर दीवान, पलंग व चौखट को बरामद किया गया। उक्त आरोपियों से पूछताछ करने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर 4 व्यक्तियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी देवेंद्र सिंह वर्मा, खेमवती, अभिषेक, धीरज, कमल ठाकुर, शंभू, अजय देवांगन, निर्मल, रामसिंह सहित समिति के चौकीदारों की महत्पूर्ण भूमिका रही।