बस्तर

स्वास्थ्य विभाग में तबादले
06-Aug-2021 9:12 PM
स्वास्थ्य विभाग  में तबादले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 6 अगस्त। छत्तीसगढ़ शासन चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा बीते दिनों एक अस्थाई तबादला पत्र जारी किया गया, जिसमें प्राध्यापक से लेकर सह प्राध्यापक व सहायक प्राध्यापकों को अस्थाई रूप से शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कांकेर में भेजा जा रहा है, इस महाविद्यालय के लिए जगदलपुर से लेकर रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ आदि जगहों से 13 विभागों के 27 डॉक्टर को भेजा जा रहा है, इन सबके अलावा इन अस्थाई नियुक्ति में पीजी स्नातकोतर चिकित्सा के 20 डॉक्टर शामिल हैं। इस अस्थाई तबादला में मेडिकल कॉलेज डिमरापाल से डॉ. नवीन दुल्हानी से लेकर डॉ. अल्पना बंसल भी शामिल हंै।

जारी पत्र में बताया गया कि अलग-अलग विभाग जिसमें एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, पैथोलॉजी, फॉरेंसिक, फार्माकोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, कम्यूनिटी मेडिसिन, जनरल मेडिसिन, अस्थि रोग, प्रसूति एवं स्त्री रोग, जनरल सर्जरी के अलावा निस्चेतना विभाग के प्राध्यापक से लेकर सह प्राध्यापक व सहायक प्राध्यापकों शामिल हंै। अस्थाई चिकित्सकों में  मेडिकल कॉलेज जिसमें रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ के अलावा जगदलपुर डॉक्टर्स शामिल हंै।

मेकाज से जनरल मेडिसिन से डॉ. नवीन दुल्हानी, डॉ. मैरी कुट्टी, डॉ. एवन ध्रुव, डॉ. एसपीएस शामिल है, प्रसूति एवं स्त्री रोग से डॉ. अल्पना बंसल, पैथोलॉजी से डॉ. कल्पना, बायोकेमिस्ट्री से डॉ. अमर सिंह शामिल है। वहीं पीजी स्नातकोतर अनुबंधित चिकित्सा के 14 विभाग के 20 सीनियर रेसीडेंट डॉक्टर शामिल हंै।


अन्य पोस्ट