बलरामपुर
युकांं प्रदेश सह सचिव पूर्णिमा बनीं जशपुर जिले की सह प्रभारी
01-Jul-2021 8:11 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कुसमी, 1 जुलाई। युवा कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव छत्तीसगढ़ प्रभारी संतोष कोलकुंडा , राष्ट्रीय सचिव सह प्रभारी एकता ठाकुर , युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी के सहमति से कुसमी निवासी पूर्णिमा सेमरिया को जशपुर जिले की सह प्रभारी बनाया गया।पूर्णिमा सेमरिया युकां में लंबे समय से विभिन्न पदों पर अपने जिम्मेदारीयों का निर्वहन करते आई हैं। जिन्होंने युवा कांग्रेस संगठन में मजबूती प्रदान किया हैं। जशपुर जिले की सह प्रभारी बनाने के बाद पूर्णिमा सेमरिया ने इस मौके पर शीर्ष नेतृत्व के लिए पार्टी तथा वरिष्ठठ जनों काा आभार व्यक्त किया हैं। आगे उन्होंनेे कहा मैं सच्ची लगन निष्ठावान व ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी को निर्वाहन करूंगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


