बलरामपुर

नक्सल आरोपी व सहयोगी ढाबा मालिक गिरफ्तार
26-May-2021 8:54 PM
नक्सल आरोपी व सहयोगी ढाबा मालिक गिरफ्तार

   हथियार, शराब सहित स्कॉर्पियो जब्त    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 26 मई। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना के बरियों चौकी अंतर्गत ग्राम बघिमा में एक ढाबे से पुलिस ने एक नक्सली सहित उसके सहयोगी को पकडऩे में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने मौके पर से हथियार एवं शराब सहित एक स्कॉर्पियो वाहन को भी जब्त किया है।

बलरामपुर जिले के बरियों चौकी पुलिस ने बीती रात एक कुख्यात नक्सली अनिल यादव को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। बरियों पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बरियों के ग्राम बघिमा में संचालित रविन्द्र शर्मा के ढाबे में नक्सली अनिल यादव कुछ दिनों से डेरा जमाया हुआ है। सूचना पर बरियों पुलिस ने रात में ही ढाबे की घेराबंदी कर नक्सली अनिल यादव को गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार नक्सली अनिल यादव माओवादी संगठन से तालुकात रखता है एवं इसके पिता रंजन यादव भी माओवादी संगठन के लिए काम करता है, जो अभी जेल में निरुद्ध है। नक्सली अनिल यादव सामरी पाठ में आगजनी सहित विभिन्न वारदातों में शामिल था।

वहीं पुलिस ने सुबह ढाबा संचालक रविन्द्र शर्मा को जब गिरफ्तार कर ढाबे की तलाशी ली गई तो ढाबे में पुलिस ने अवैध रूप से रखे भारी मात्रा में शराब का जखीरा बरामद किया।

पुलिस ने ढाबे की तलाशी के दौरान अवैध रूप से रखे हथियार एवं शराब सहित एक स्कार्पियो वाहन क्रमांक जेएच 01 बीयू 7426 को भी जब्त किया है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार नक्सली अनिल यादव से लगातार पूछताछ कर रही है,पूछताछ में और भी मामले में खुलासा हो सकता है।फिलहाल पुलिस पूछताछ के बाद ही पूरे मामले का खुलासा करेगी।


अन्य पोस्ट