बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर-रामानुजगंज, 4 जनवरी। थाना शंकरगढ़ पुलिस ने शराब विवाद के चलते हुई हत्या के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामला धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत दर्ज किया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भरतपुर (बगीचापारा) निवासी शोभनाथ नगेशिया ने 2 जनवरी को थाना शंकरगढ़ में मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि शाम करीब 4.30 बजे गांव में दीनों प्रजापति के घर के पास विवाद की आवाज सुनाई देने पर वे मौके पर पहुंचे, जहां उनके छोटे भाई राजेश्वर नगेशिया घर के आंगन में बेहोशी की हालत में पड़े मिले।
राजेश्वर की पत्नी तिलासो नगेशिया ने बताया कि राजेश्वर नगेशिया ने आरोपी लिखना उर्फ गुडुवा पहाड़ी कोरवा को शराब की बोतल ले जाते देखा और उससे शराब देने की बात कही। इसी बात पर आरोपी भडक़ गया और हाथ-मुक्कों से मारपीट करने के बाद हाथ में पकड़ी कांच की बोतल से राजेश्वर के सिर के पीछे जोरदार वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा।
परिजन उन्हें तत्काल भरतपुर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
चिकित्सकों के अनुसार सिर में गंभीर चोट लगने से मृत्यु हुई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना शंकरगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की।
जांच में आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। पुलिस मामले की आगे की जांच जारी रखे हुए है।


