बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 3 जनवरी। जिले के थाना सनावल क्षेत्र में अवैध धान कारोबार से जुड़े मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पूर्व में दर्ज प्रकरण की विवेचना के दौरान सामने आई अहम साक्ष्यों के आधार पर की गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सनावल में पूर्व से दर्ज अपराध क्रमांक 82/2025 धारा 3 एवं 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम तथा 318(4), 61(2) बीएनएस के तहत आरोपी श्याम सुंदर गुप्ता एवं उसके भाई शिवम गुप्ता को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।
मोबाइल जांच में उजागर हुई साजिश
विवेचना के दौरान आरोपी श्याम सुंदर गुप्ता के मोबाइल फोन की जांच की गई, जिसमें पटवारी संजय सोनी एवं राजेश कुमार की संलिप्तता उजागर हुई। इसके बाद दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने श्याम सुंदर गुप्ता के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश से अवैध रूप से धान लाकर छत्तीसगढ़ की खरीदी मंडियों में अलग-अलग किसानों के खातों के माध्यम से बेचकर अवैध लाभ अर्जित किया।
गिरफ्तार आरोपी संजय सोनी पटवारी, निवासी सनावल, थाना सनावल, जिला बलरामपुर, राजेश कुमार गुप्ता, तालकेश्वरपुर, थाना सनावल, जिला बलरामपुर है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामले की विवेचना जारी है तथा अवैध धान कारोबार से जुड़े अन्य व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।


