बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 2 जनवरी। बलरामपुर जिला के कानपुर इलाके में बिजली आपूर्ति उस समय पूरी तरह ठप हो गई, जब किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बिजली के तार के ऊपर पेड़ काट दिया गया। इस घटना के कारण 33 केवी लाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे करीब 10 गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
बताया जा रहा है कि इस घटना के चलते ग्रामीणों को लगातार दो दिनों तक अंधेरे में रहना पड़ा। बिजली नहीं होने से घरेलू कामकाज, मोबाइल चार्जिंग, पेयजल आपूर्ति और विद्यार्थियों की पढ़ाई पर भी गहरा असर पड़ा।
घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और लगातार दो दिन तक मरम्मत कार्य में जुटे रहे। कड़ी मशक्कत के बाद लाइन को दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति बहाल की गई।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कानपुर क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं आए दिन हो रही हैं, जहां अज्ञात लोग बिजली लाइन के पास पेड़ काट देते हैं, जिससे बार-बार बिजली बाधित होती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे असामाजिक तत्वों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्या से बचा जा सके।
बिजली विभाग ने भी आम नागरिकों से अपील की है कि बिजली लाइन के आसपास पेड़ काटने से पहले विभाग को सूचित करें, जिससे किसी बड़े नुकसान से बचा जा सके।


