बलरामपुर

मंदबुद्धि युवती से रेप, गर्भवती होने के बाद चला पता
24-May-2021 8:58 PM
  मंदबुद्धि युवती से रेप, गर्भवती होने के बाद चला पता

   रिपोर्ट के बाद आरोपी को 24 घंटे के अंदर पकड़ा   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 24 मई। पुलिस ने बलात्कार के मामले में आरोपी को रिपोर्ट के बाद 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

रविवार को पीडि़ता के परिजन ने राजपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि पीडि़ता का सिर का ऑपरेशन हुआ है। थोड़ी मंदबुद्धि की है जिसे आरोपी रामनाथ छेरता के समय खाना बनाने बोलकर ले गया और मौका पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी कई बार पीडि़ता के साथ दुष्कर्म करता रहा तथा पीडि़ता को किसी को मत बताना बोलता था।

परिजनों को भनक लगने पर जब पीडि़ता से पूछी तो 4 माह का गर्भवती होना बताई, जिसके बाद प्रार्थिया ने राजपुर थाने में मामला दर्ज कराई। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए उनके दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह मुखबिर की सूचना पर तत्काल टीम के साथ आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा।

पुलिस ने आरोपी रामनाथ कसेर (40) नवकी आमाड़ाड को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अखिलेश सिंह सउनि सुमेश्वर टोप्पो प्रधान आरक्षक देवकुमार कुजूर, गोपालदत्त डहरिया,आरक्षक प्रेमसाय कुजूर, लखेश्वर पैकरा,महिला आरक्षक अनुपमा कपूर एवं सुशिल यादव सक्रिय थे।


अन्य पोस्ट