बलरामपुर
10वीं-12वीं की परीक्षा ऑनलाइन कराने की मांग
02-Apr-2021 7:54 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
छात्रों का सडक़ों पर बैठकर धरना-प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 2 अप्रैल। बलरामपुर मुख्यालय में 10वीं व 12वीं छात्र-छात्राएं जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा की मांग को लेकर बलरामपुर मुख्यालय के सडक़ों पर बैठ कर धरना-प्रदर्शन किया। वहीं छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।
विद्यार्थियों ने बताया कि जैसे ऑनलाइन की क्लासेस चल रही थी, उसी तरीके से परीक्षा भी सुनिश्चित किया जाए ताकि हम सभी विद्यार्थी और हमारे परिजन को कोविड-19 संक्रमण से बच सकें। इतना ही नहीं उन्होंने नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया कि बलरामपुर जिले में भी स्कूल के छात्र-छात्राएं कोरोना संक्रमित हो रहे हंै। हमारी मांगों पर विचार करते हुए भी 10वीं और 12वीं की परीक्षा भी ऑनलाइन कराया जाए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


