बलरामपुर

सांसद नेताम ने निराश्रितों को बांटे कंबल
10-Jan-2021 8:21 PM
 सांसद नेताम ने निराश्रितों को बांटे कंबल

छत्तीसगढ़ संवाददाता

रामानुजगंज, 10 जनवरी। ग्राम पंचायत चिनिया में राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम एवं जिला सदस्य एवं सभापति राजेश यादव के द्वारा चिनिया पंचायत भवन के सामने निराश्रित महिलाएं-पुरुषों को कंबल वितरित किया।

श्री नेताम ने पंचायत में हाई स्कूल बनवाने की भी बात रखी। उन्होंने बताया कि यहां के बच्चों को 10 से 20 किमी दूरी तय कर हाईस्कूल की पढ़ाई करनी होती है, जिससे यहां के बच्चों को बहुत ही कठिनाई हो रही है। उन्होंने यह भी बताया कि चिनिया में हाईस्कूल बनाया जाएगा, जिससे यहां के बच्चों को पढऩे हेतु 10 से 20 किलोमीटर दूरी तय नहीं करनी होगी। हाई स्कूल बनने की बात सुनकर ग्रामवासियों में खुशी का माहौल है।

कार्यक्रम में इंद्रावतीपुर के सरपंच मोहन सिंह,कनकपुर सरपंच धनु राम,चिनियां पंचायत सरपंच अमावस सिंह,रामप्रवेश सिंह,उपसरपंच लालजी सिंह,विमल दुबे,पुष्पेंद्र यादव,रामसकल,कन्हाई,राजकुमार,रघुनाथ, सूर्यदेव, सुरेश,द्वारिका सिंह,चंद्रिका सिंह,ललन पाल,संतोष व यादव मीडिया प्रभारी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट