बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 18 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी जिला बलरामपुर रामानुजगंज का भाजपा कार्यालय में विकसित भारत जी राम जी अधिनियम 2025 की जि़ला स्तरीय कार्यशाला लोकसभा सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज सरगुजा संभाग प्रभारी अंबिकेश केशरी,भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल के मुख्य उपस्थिति में संपन्न हुई। जी राम जी अधिनियम के सरगुजा संभाग प्रभारी अंबिकेश केशरी ने विस्तार से जानकारी दी।
जि़ला स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए विकसित भारत जी - राम जी - अधिनियम 2025 लाया गया है जो देश के गांवों को विकसित बनाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। अधिनियम किसानों, मजदूरों और गरीबों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल ने कहा कि विकसित भारत जी - राम जी अधिनियम मनरेगा योजना का उन्नत और अधिक प्रभावी रूप है और कई मायनों में इससे बेहतर है मनरेगा में जहां 100 दिनों का रोजगार मिलता था, वहीं इस अधिनियम के तहत् ग्रामीण परिवारों को 125 दिनों के सुनिश्चित रोजग़ार की गारंटी मिलेगी। इससे मजदूरों की आमदनी में स्वाभाविक रूप से बढ़ोतरी होगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि मज़दूरी भुगतान अब सात दिनों के भीतर किया जाएगा। खेती - किसानी के कार्यों को सुरक्षित रखने के लिए भी अधिनियम में महत्वपूर्ण प्रावधान किया गया है।
जि़ला स्तरीय कार्यशाला आगामी दिनों मंडल स्तरीय कार्यशाला आयोजित कर जनजागरण अभियान किया जाएगा।
जि़ला कार्यशाला के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्ण मिश्रा, जि़ला उपाध्यक्ष अजीत सिंह, शशिकला भगत, जि़ला महामंत्री संजय सिंह, प्रवक्ता दीनानाथ यादव, अरुण केसरी, अजय गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरामुणि निकुंज, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मुकेश गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि मुकेश गुप्ता, जनपद अध्यक्ष बसंती भगत,जि़ला मीडिया सह प्रभारी अजय यादव,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुषमा मिंज, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मंगलम पाण्डेय,मंडल अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, सीताराम गुप्ता, धीरेन्द्र द्विवेदी, शिवशंकर शुक्ला, रजनी सोनी, सहित जी राम जी के जिला टोली सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।


