बलरामपुर

मंत्री नेताम की पहल पर अमित का तमिलनाडु में होगा इलाज
18-Jan-2026 9:17 PM
मंत्री नेताम की पहल पर अमित का तमिलनाडु में होगा इलाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज,18 जनवरी।  कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम की पहल पर मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इस राशि से अमित कश्यप का इलाज तमिलनाडु के सीएमसी वेल्लोर में किया जाएगा।

नगर के वार्ड 11 निवासी अमित कश्यप (पिता जय गोविंद कश्यप) विगत वर्षों में हुए एक सडक़ दुर्घटना के बाद रीढ़ की हड्डी की गंभीर समस्या से पीडि़त हैं। इलाज के लिए आवश्यक ऑपरेशन में लाखों रुपये का खर्च आने के कारण परिवार आर्थिक संकट में था।

इस स्थिति में अमित कश्यप ने दीन हीन सेवा समिति तथा कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम से संपर्क किया। मंत्री के सहयोग से मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इस राशि से उनका इलाज तमिलनाडु के सीएमसी वेल्लोर में किया जाएगा।

अमित कश्यप एवं उनके परिजनों ने इस सहयोग के लिए  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम तथा दीन हीन सेवा समिति के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया है।

अमित  कश्यप उर्फ ननकू के निवास पर मंत्री प्रतिनिधि राहुल गुप्ता, भाजपा युवा मोर्चा के वरिष्ठ नेता लड्डू कश्यप, जनपद सदस्य अशर्फी यादव एवं वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद सिद्धांत यादव, भाजपा के वरिष्ठ नेता बीरबल सरुता ने पहुंचकर उनसे मुलाकात की, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की तथा हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।


अन्य पोस्ट