बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर/कुसमी,18 जनवरी। अवैध धान के भंडारण और परिवहन पर लगातार सख्त निगरानी एवं कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कुसमी अनुविभाग के अंतर्गत प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 65 बोरी अवैध धान जब्त किया है। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कुसमी करुण डहरिया ने बताया कि 13 जनवरी को गोपनीय सूचना मिली थी कि कुरडीह निवासी रामकिशुन यादव द्वारा एक पिकअप में 65 बोरी धान लेकर धान खरीदी केंद्र चांदो में बिक्री के लिए लाया जा रहा है। सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए तहसीलदार चांदो टिकेंद्र राणा द्वारा पिकअप सहित धान को जब्त किया गया।
जांच में यह तथ्य सामने आया कि उक्त धान पहले ही रहमत अंसारी कुरडीह से संबंधित था, जिसे पूर्व में जब्त किया जा चुका था। बावजूद इसके, विधिक आधिपत्य प्राप्त किए बिना रहमत अंसारी द्वारा जब्तशुदा धान रामकिशुन यादव को सौंप दिया गया, जो गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।
जांच के दौरान दोनों आरोपियों द्वारा वाद-विवाद किए जाने एवं संज्ञेय अपराध किए जाने की आशंका को देखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से अनुविभागीय अधिकारी कुसमी करुण डहरिया के निर्देश पर दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध धान के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


