बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,17 जनवरी। जिले में एक बुजुर्ग की हत्या के बाद कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। घटना को तीन दिन बीत जाने के बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजन और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को सडक़ पर रखकर सैकड़ों ग्रामीणों ने धरना दिया, जिससे रामानुजगंज-सनावल मुख्य मार्ग घंटों तक बाधित रहा।
जानकारी के अनुसार रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कालिकापुर निवासी देवशरण यादव (65) गुरुवार को मवेशी चराने जंगल गए थे। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। रात करीब आठ बजे गांव से लगभग दो किलोमीटर दूर जंगल में उनका गर्दन कटा शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद आक्रोशित परिजन और करीब 300 से 400 ग्रामीण शव को लेकर रामचंद्रपुर के कालिकापुर अटल चौक पहुंचे। यहां शव को सडक़ पर रखकर धरना दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी, सख्त कार्रवाई और पीडि़त परिवार को न्याय की मांग की। धरने के कारण रामानुजगंज-सनावल मुख्य मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की कार्रवाई धीमी है और अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं होने से भय और असंतोष का माहौल बना हुआ है। वहीं पुलिस अधिकारियों ने जल्द खुलासे और आरोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया।


