बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 17 जनवरी। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई) खंड बलरामपुर के अंतर्गत रामानुजगंज जिले में संचालित कार्यों के बीच विभागीय कार्यालय में एक बाहरी व्यक्ति की मौजूदगी को लेकर चर्चाएं सामने आई हैं। इस संबंध में सोशल मीडिया पर कुछ फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें एक युवक को कार्यालय परिसर में कर्मचारियों की कुर्सी पर बैठकर कंप्यूटर का उपयोग करते हुए देखा जा सकता है।
सूत्रों के अनुसार, उक्त युवक की कार्यालय परिसर में नियमित आवाजाही बताई जा रही है। यह भी कहा जा रहा है कि वह विभागीय कार्यों के दौरान कर्मचारियों के साथ मौजूद रहता है। इसको लेकर कुछ ठेकेदारों में असंतोष की बात सामने आई है।
नाम न छापने की शर्त पर कुछ ठेकेदारों ने बताया कि युवक की भूमिका को लेकर उनके बीच सवाल उठ रहे हैं। उनका कहना है कि इससे विभागीय प्रक्रियाओं को लेकर संदेह उत्पन्न हो रहा है। टेंडर से जुड़ी गतिविधियों में हस्तक्षेप से संबंधित आरोप भी लगाए जा रहे हैं, हालांकि इन दावों की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी है।
इस विषय में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता पंकज जैन ने कहा, यह हमारे कर्मचारियों के कक्ष का फोटो है। इस संबंध में जानकारी ली जा रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल फोटो और स्थानीय स्तर पर उठ रही चर्चाओं के बाद विभागीय स्तर पर स्थिति स्पष्ट करने और आवश्यक जांच की मांग की जा रही है। फिलहाल, मामले में किसी प्रकार की आधिकारिक जांच या कार्रवाई की जानकारी सामने नहीं आई है।


