बलरामपुर
करंट से महिला की मौत
06-Nov-2025 10:38 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रामानुजगंज, 6 नवंबर। क्षेत्र के ग्राम कनकपुर में गुरुवार की सुबह करंट से महिला की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, धनरजिया देवी रोज की तरह सुबह लगभग 9 बजे स्नान कर पूजा करने जा रही थीं। इसी दौरान घर में टूटा हुआ बिजली का तार उनके संपर्क में आ गया, जिससे उन्हें तेज करंट लगा और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना के बाद जब परिजनों ने देखा तो उन्हें हादसे का पता चला। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण कर मर्ग कायम किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए 100 बिस्तर अस्पताल, रामानुजगंज भेजा गया। डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया। इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


