बलरामपुर

रेप का आरोपी गिरफ्तार
06-Nov-2025 10:36 PM
 रेप का आरोपी  गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर/कुसमी, 6 नवंबर। कुसमी थाना क्षेत्र में रेप के एक मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीडि़ता ने 5 नवंबर को थाना कुसमी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में कहा गया कि 23 अक्टूबर की सुबह आरोपी विनय उरांव ने उसे जबरन अपने घर ले जाकर रेप किया। इसके बाद वह दो दिनों तक अर्रा डोंगरी जंगल क्षेत्र में भी उसके साथ रहा।

पीडि़ता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को 6 नवंबर को गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध धारा 64(2)(द्व), 127(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।


अन्य पोस्ट