बलरामपुर

परिजनों का अस्पताल में हंगामा जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई- सीएमएचओ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,10 सितंबर। जिला बलरामपुर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की कथित लापरवाही के चलते तीन माह की मासूम बच्ची की मौत हो गई। परिजनों और ग्रामीणों ने जिला चिकित्सालय परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख जिला पंचायत उपाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश देकर मामला शांत कराया।
बलरामपुर जिला के ग्राम पंचायत पिंडरा निवासी मासूम के पिता सनम अगरिया ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि बच्ची की हालत गंभीर थी और डॉक्टर ने पर्ची में साफ तौर पर ऑक्सीजन लगाए जाने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके, ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ ने बच्ची को बिना ऑक्सीजन लगाए ही रेफर कर दिया। इतना ही नहीं, जब परिजन उसे एम्बुलेंस से दूसरे अस्पताल ले जा रहे थे, तब भी बच्ची को ऑक्सीजन मुहैया नहीं कराया गया। नतीजतन, रास्ते में ही मासूम की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों ने जिला चिकित्सालय परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंह देव मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश देकर मामला शांत कराया।
इस घटना को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने स्वयं मौके पर पहुंचकर जांच की। उन्होंने डॉक्टर द्वारा लिखी गई पर्ची में ऑक्सीजन देने के स्पष्ट निर्देश देखे और कर्मचारियों की लापरवाही स्वीकार करते हुए दोषियों पर निलंबन की कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
इस दर्दनाक घटना के बाद न केवल पीडि़त परिवार, बल्कि स्थानीय ग्रामीणों में भी गहरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि यदि समय पर इलाज और उचित देखभाल की जाती, तो मासूम की जान बचाई जा सकती थी।