बलरामपुर

6 लाख का गांजा बरामद, आरोपी बंदी
03-Sep-2025 10:10 PM
6 लाख का गांजा बरामद, आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 3 सितंबर। बलरामपुर जिले में 6 लाख से अधिक का मादक पदार्थ गांजा बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार 26/08/2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दलधोवा घाट में एक ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर घाट के नीचे नाले में गिर गया है तथा टैेक्टर में गांजा जैसा मादक पदार्थ भरा हुआ था जो आसपास बिखरा पड़ा है व ट्रैक्टर चालक घायल अवस्था में सडक़ किनारे पड़ा है और दर्द से कराह रहा है।

सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक भापेन्द्र साहू के द्वारा तत्संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर विधिवत् कार्यवाही हेतु गवाहों के साथ सूचना तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु पुलिस टीम के साथ मौका घटनास्थल के लिए रवाना होकर मौके पर दलधोवा चौक पहुंचकर पाया गया कि, एक व्यक्ति सडक़ किनारे घायल अवस्था में दर्द से कराहते हुए पड़ा हुआ था।

 नाम पूछने पर अपना नाम अनुज कुमार पासवान बिहार का होना बताया तथा ओडिशा से ट्रैक्टर में मादक पदार्थ गांजा भरकर सासाराम बिहार जाने के लिए निकला हुआ था जो घटनास्थल में दुर्घटनाग्रस्त होकर घाट के नीचे नाले में गिर गया है, जिससे उसे कमर, चेहरे व पैर में गंभीर चोट लगना बताया। घटनास्थल को सर्च करने पर रोड किनारे घाट के नीचे लाल रंग का ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर नीचे नाले में गिरा हुआ तथा आसपास भूरे रंग के बहुत सारे पैकेट बिखरे हुए पड़े दिखाई दिया, जो इंजन के उपर ट्राली पलटकर चढ़ा हुआ था।

ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे अलग से टीन का प्लेट वेल्डिंग करके बॉक्सनुमा चेंबर बनाया गया था जो दुर्घटना होने से आधा खुला हुआ था जिसमें 08-10 पैकेट भूरे रंग के टेप से पैक किया हुआ पड़ा था तथा आसपास अन्य पैकेट पानी में तैरते हुए तथा पानी के किनारे पड़े हुए थे। मौका घटनास्थल से बरामद पैकेट की गिनती किये जाने पर कुल 89 नग भूरे टेप से लपेटकर तैयार किया गया पैकेट पाया गया जिसे मौके पर गवाहों के समक्ष बरामदगी पंचनामा तैयार किया।

मौके पर संदेही अनुज कुमार पासवान की स्थिति दुर्घटना में आये गंभीर चोट के कारण अत्यंत नाजुक होना प्रतीत होने से जीवन रक्षा के उद्देश्य से मौके पर मुलाहिजा फार्म भरकर उपचार हेतु एंबुलेंस से जिला अस्पताल बलरामपुर रवाना किया गया। बरामद मादक पदार्थ गांजा के तौल हेतु तौलकर्ता को मौके पर इलेक्ट्रॉनिक तराजू लेकर बुलाया गया तथा बरामद मादक पदार्थ के पैकेट को एक-एक करके तौल किया गया जिसका कुल वजन मौके पर 125.51 कि.ग्रा. होना पाया गया। जिसे गवाहों के समक्ष बरामद गांजा मादक पदार्थ वजन 125.51 कि.ग्रा. जो कि 89 पैकेट्स में सुरक्षित कर भरा हुआ है किमती 6,25000/- तथा घटना में प्रयुक्त मैसी फर्ग्युसन ट्रैक्टर किमती 7,00,000/- रूपये को घटनास्थल से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

आरोपी अनुज कुमार के विरूद्ध गिरफ्तारी हेतु पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाया गया है। किन्तु घटना के दौरान दुर्घटना हो जाने के कारण आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गया था जिससे आरोपी के कमर की हड्डी में गंभीर चोट आने से मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में उपचाररत् था जिस कारण से अब तक आरोपी की प्रकरण में गिरफ्तारी नही की जा सकी थी।

वर्तमान में आरोपी अनुज कुमार को चिकित्साधिकारी के द्वारा डिस्चार्ज कर दिया गया है तथा बेड रेस्ट की सलाह दिया गया है। आरोपी दीगर राज्य बिहार का निवासी है तथा प्रकरण की अब तक की विवेचना में आरोपी की घटना में संलिप्तता के संबंध में साक्ष्य सबूत एवं गिरफ्तारी हेतु पर्याप्त आधार पाये जाने पर सभी कार्यवाही पूर्ण कर दो सितंबर को आरोपी को  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

     घटना स्थल से अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 125.51 कि.ग्रा. जब्त किया गया है। जप्त मादक पदार्थ गांजा की कुल कीमत करीब 06 लाख 25 हजार के करीब है। अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले आरोपी अनुज कुमार बिहार के विरूद्ध थाना बलरामपुर में  एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर विधिक कार्यवाही पूर्ण हुए आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट