बलरामपुर

नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवी वर्षगांठ पर मनाया जा रहा जागरूकता माह
21-Aug-2025 10:17 PM
नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवी वर्षगांठ पर मनाया जा रहा जागरूकता माह

नशे से होने वाले वाले दुष्प्रभावों के बारे में दी जा रही जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 21 अगस्त। नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवी वर्षगांठ के अवसर पर जिले में 01 अगस्त से 31 अगस्त तक विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।  जिले के विभिन्न संस्थानों, विद्यालयों, ग्राम पंचायतों एवं सार्वजनिक स्थलों पर नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही आयोजित कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं, ग्रामीणों एवं आम नागरिकों सभी को नशा मुक्ति का संकल्प भी दिलाया जा रहा है।

कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी जा रही है कि नशा व्यक्ति के स्वास्थ्य, परिवार और समाज के लिए अनुचित है। तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट तथा अन्य मादक पदार्थों के सेवन से कैंसर, हृदय रोग, फेफड़े की बीमारी सहित अनेक गंभीर रोग से ग्रसित हो सकते हैं और नशा शरीर को धीरे-धीरे कमजोर कर देता है और व्यक्ति का जीवन संकट में डाल देता है। इसके लिए जागरूकता आवश्यक है। जागरूकता कार्यक्रम में संकल्प भी लिया गया कि वे न केवल स्वयं नशे से दूर रहेंगे बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी नशामुक्त जीवन की ओर प्रेरित करेंगे।

गौरतलब है कि कलेक्टर राजेंद्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में  नशा मुक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने  जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। और नशे से होने वाले दुष्प्रभावी के प्रति जागरूक किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट