बलरामपुर

अवैध रूप से बैठाकर शराब पिलाया, अहाता संचालक ने की कार्रवाई की मांग
21-Aug-2025 10:15 PM
अवैध रूप से बैठाकर शराब पिलाया, अहाता संचालक ने की कार्रवाई की मांग

राजपुर, 21 अगस्त। शासकीय मदिरा दुकान के सीमा के अंतर्गत ठेला गुमटी में अवैध रूप से बैठाकर शराब पिलाने को लेकर अहाता संचालक ने अनुविभागीय अधिकारी सहित थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने सरकारी शराब दुकान की सीमा के भीतर अवैध स्टॉल के संचालकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।

राजपुर में शराब दुकान के बगल में संचालित अहाता संचालक ने राजपुर अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना प्रभारी को लिखित शिकायत करते हुए कहा है कि छग शासन द्वारा आदेशित अहाता का संचालन सकुशल किया जा रहा है। परन्तु शासकीय मदिरा दूकान राजपुर के परिसीमा में कुछ संचालको द्वारा अवैध रूप ठेला-गुमटियों का संचालन करते हुए लोगों को बैठा कर शराब का सेवन कराया जा रहा है। जहाँ आये दिन मार-पीट, गाली-गलौच होना आम बात हो गयी है जिससे की क्षेत्र में परिशांति भंग होने की संभावना बेहद बढ़ गयी है। साथ ही साथ इन कृत्यों से शासन को राजस्व की भी हानि हो रही है। जबकि इन्हीं सभी कारणों को ध्यान में रखते हुए छग शासन के द्वारा बैठकर शराब पीने हेतु अहाता का संचालन किया जा रहा है, जो कि शासकीय मदिरा दूकान के परिसीमा में है।

अहाता संचालक ने उक्त संबंधित विषयों को ध्यान में रखते हुए अवैध ठेला-गुमटी को हटाते हुए दण्डात्मक कार्रवाई करने की माँग की है, जिससे की क्षेत्र में परिशांति भंग होने की संभावना न हो।


अन्य पोस्ट