बलरामपुर

मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान पर जिला स्तरीय प्रशिक्षण
21-Aug-2025 10:12 PM
मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान  पर जिला स्तरीय प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 21 अगस्त। मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान 2025 (सामाजिक अंकेक्षण) के अंतर्गत विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार हेतु सामाजिक अंकेक्षण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर में सम्पन्न हुआ।

 संयुक्त संचालक, सरगुजा संभाग श्री संजय गुप्ता के निर्देशन तथा डाइट प्राचार्य अम्बिकापुर के.सी. गुप्ता एवं जिला शिक्षा अधिकारी डी.एन. मिश्रा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में हाई स्कूल मास्टर ट्रेनर सुश्री सीताराव भास्कर एवं राजीव रंजन के द्वारा जिले के 239 संकुल प्राचार्य/व्याख्याताओं को हाई स्कूल/हायर सेकण्डरी, पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक स्तर पर रूब्रिक्स में दिये गये 20 प्रश्नों पर विस्तार से चर्चा कर जानकारी दी गई। साथ ही यह भी बताया गया कि सामाजिक अंकेक्षण के दौरान किस प्रकार के प्रश्नों को शामिल किया जा सकता है।

इसके बाद मास्टर ट्रेनरों के द्वारा प्रशिक्षण के रूप-रेखा पर चर्चा कर सम्मिलित रूप से छ: विकासखण्ड के संकुल प्राचार्यों/व्याख्याताओं को सामाजिक अंकेक्षण संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। इसके अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, शिक्षण प्रक्रिया, विद्यार्थियों की उपब्धियों, आधारभूत सुविधाएं और शिक्षक उपस्थिति जैसे संकेतकों के आधार पर ग्रेडिंग पर जोर दिया गया। इस अभियान से एक ओर जहाँ कम परीक्षा परिणाम लाने वाले विद्यालयों को चिन्हित किया जायेगा ।

वहीं दूसरी ओर मॉडल विद्यालयों का चयन भी किया जाएगा।

मास्टर ट्रेनरों ने यह भी जानकारी दी कि सामाजिक अंकेक्षण के लिए आकलन तीन मुख्य क्षेत्रों विद्यार्थी, शिक्षक और विद्यालय को ध्यान में रख कर किया जायेगा। जिले के समस्त संकुल केन्द्रों में यह प्रशिक्षण 20 अगस्त को जिला स्तर से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर (संकुल प्राचार्य/व्याख्याताओं) के द्वारा प्रत्येक विद्यालय से एक-एक नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।


अन्य पोस्ट