बलरामपुर

बिना अनुमति ट्रक से लकड़ी परिवहन, जब्त
19-Aug-2025 9:00 PM
बिना अनुमति ट्रक से लकड़ी परिवहन, जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर,19 अगस्त। वन विभाग द्वारा बिना अनुमति के लकड़ी परिवहन करते एक ट्रक वाहन को राजपुर तहसीलदार हल्का पटवारी एवं वन विभाग की टीम ने जब्त किया है। वन विभाग की टीम एवं राजस्व पटवारी द्वारा देर रात 12 बजे तक जब्ती की कार्रवाई में लगे रहे।

घटना 18 अगस्त की है, जहाँ देर रात बिना अनुमति के लकड़ी लोड परिवहन करते हुए एक 14 चक्का ट्रक को जब्त किया गया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम लाऊ में 12 से 18 अगस्त के बीच बिना सक्षम अधिकारी के स्वीकृति के बिना अवैध रूप से बांसा सेमर इमली वृक्षों की कटाई भूमि स्वामी रतन , गेंदा लीदो के भूमि खसरा क्रमांक 738/12 रकबा 0.525 हेक्टेयर एवं भूमि स्वामी परमेश्वर सर्वेश्वर बबन उर्मिला खसरा क्रमांक 182 रकबा 1.214 हेक्टेयर भूमि से खड़े हरे वृक्षों की कटाई की गई थी। कटाई के पश्चात सूचना पर राजपुर तहसीलदार हल्का पटवारी राजपुर एवं परिसर रक्षक लाऊ मौके पर संयुक्त रूप से जांच कर उक्त कटे वृक्षों की जांच की।

जांच के दौरान मौका पंचनामा तैयार किया गया था। जांच के दौरान भूमि स्वामी से वैध दस्तावेज की मांग की गई किंतु भूमि स्वामी के द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जांच पश्चात भूमि स्वामी को अधिकारियों द्वारा हिदायत दिया गया था कि किसी भी परिस्थिति में लकड़ी परिवहन नहीं करेंगे, जब तक सक्षम अधिकारी का अनुमति न मिल जाए।

18 अगस्त को बिना अनुमति के लकड़ी परिवहन का कार्य किया जा रहा था, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी कि उक्त कटे लकड़ी को हाइड्रा क्रमांक सीजी 15 ई 2744 के माध्यम से ट्रक क्रमांक सीजी10 ्रएएल 0661 में लोडिंग का कार्य किया जा रहा है।

सूचना पर राजपुर तहसीलदार सालिक राम गुप्ता पटवारी लाऊ विकास एक्का एवं परिक्षेत्र सहायक राजपुर अशोक शुक्ला अपने अधीनस्थ स्टाफ के साथ ग्राम लाऊ पहुंचे जहां देखा कि हाइड्रा के माध्यम से ट्रक में लकड़ी लोडिंग का कार्य किया जा रहा है। जिसके अधिकारियों ने अवैध रूप से कार्य होने के कारण दोनों वाहनों को संयुक्त रूप से जब्त कर राजपुर वन विभाग के परिसर में लाकर खड़ा किया गया है जिसमें विभिन्न प्रजाति के ल_ा लोड है।


अन्य पोस्ट