बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 19 अगस्त। आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव से जूझ रही एक 18 वर्षीय युवती ने रविवार की शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
ग्राम गजाधरपुर सरना पारा निवासी नीलम कुमारी बसोड़ (18 वर्ष) कक्षा 6वीं तक पढ़ी थी। वह पिछले कुछ सालों से अपनी मां और छोटी बहन के साथ अंबिकापुर में मजदूरी कर रही थी। कुछ समय पूर्व मां छोटी बेटी को लेकर रायपुर चली गई थी, जिससे नीलम अंबिकापुर में अकेले रह गई और आर्थिक स्थिति बिगड़ गई। करीब डेढ़ माह पहले नीलम अपनी बड़ी बहन अमिता बाई के घर ग्राम घुघरीकला आकर रहने लगी थी और खेतों में काम में सहयोग कर रही थी।
बताया गया कि आर्थिक स्थिति खराब होने से नीलम अपना खराब मोबाइल न तो ठीक करा पा रही थी और न ही नया खरीद पा रही थी। इसी बात को लेकर वह तनाव में रहती थी। जबकि उसकी बड़ी बहन ने जल्द ही नया मोबाइल खरीदने की बात कही थी इस बीच रविवार शाम वह उसी गांव में रहने वाली बुआ के घर जा रही हूँ कहकर अपनी बड़ी बहन के घर से निकली थी। सोमवार दोपहर कसई बहेरा मार्ग के पास जंगल में आम के पेड़ से उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। बड़ी बहन ने मौके पर पहुंचकर पहचान की।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच कर रही है।


