बलरामपुर

शराब के नशे में हत्या, आरोपी गिरफ्तार
19-Aug-2025 9:58 AM
शराब के नशे में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर, 18 अगस्त। शराब के नशे में धारदार हथियार से मारकर हत्या करने वाले आरोपी को रघुनाथनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार 17 अगस्त को प्रार्थी का पिता अपने घर में था, तभी गांव का संतोष कुमार खैरवार आया और जबरन दारु पीने के लिए अपने साथ में लेकर चला गया। दिन भर साथ में दारू पिलाया और रात में अपने घर में सुलाया था।सोमवार को मृतक मंगरु राम खरवार का बेटा प्रार्थी जीत लाल खरवार ने देखा कि संतोष खरवार के घर के बाजू में कुछ नया मिट्टी खोदाया हुआ है और संतोष कुमार के घर से वहां तक किसी को घसीटने का निशान दिख रहा है।  सूचना पर गांव वालों को इक_ा करके शंकावस कुछ मिट्टी हटाकर देखें तो एक व्यक्ति का हाथ दिखा जिसको देखकर प्रार्थी पहचान गया कि वह प्रार्थी के पिता मंगरु राम का हाथ है।

 उसके बाद आरोपी संतोष खरवार से पूछताछ करने पर गाली-गलौज करने लगा।

बाद में संतोष खरवार से पूछताछ करने पर शराब के नशे में धारदार हथियार से मारकर हत्या कर देना स्वीकार किया है।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना रघुनाथनगर में अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण कर फॉरेंसिक टीम की उपस्थिति में मृतक का शव पंचनामा कराया गया है।

विवेचना दौरान आरोपी संतोष खैरवार पेंडारी, थाना रघुनाथनगर को हिरासत में लिया गया है। आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर हत्या करने का जुर्म कबूल करने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।


अन्य पोस्ट