बलरामपुर

पशु क्रूरता-तस्करी, चार आरोपी गिरफ्तार, पांच मवेशी बरामद
19-Aug-2025 9:56 AM
पशु क्रूरता-तस्करी, चार आरोपी गिरफ्तार, पांच मवेशी बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुसमी,18 अगस्त। थाना चांदों पुलिस ने अवैध रूप से पशुओं की तस्करी और क्रूरता के दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल पांच मवेशियों को भी छुड़ाया है।

पहला मामला एक बछिया के साथ क्रूरता

थाना प्रभारी चांदों को 16 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम नावाडीह के पास से एक व्यक्ति पशुओं को पैदल बूचडख़ाने की ओर ले जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

जांच में पाया गया कि ग्राम नावाडीह निवासी आरोपी परना मिंज एक बछिया को मारते-पीटते हुए झारखंड की ओर ले जा रहा था। पुलिस ने मौके से घायल बछिया को कब्जे में लिया और आरोपी पर धारा 4, 6, 10 छ.ग. कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 तथा धारा 11(1)(डी) पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

दूसरा मामला चार मवेशी बरामद

इसी तरह 18 अगस्त को पुलिस को फिर मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम नवाडीह करचा डांड के पास कुछ लोग मवेशियों को बूचडख़ाने की ओर ले जा रहे हैं। थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश देकर तीन आरोपियों को पकड़ा।

गिरफ्तार आरोपियों में हवरा भेदमी पुतसुरा, पुलिस चौकी गणेशमोड़ राजाराम भेदमी पुतसुरा, चौकी गणेशमोड़, सुकुरुद्दीन अंसारी बरकोल, थाना भांडरिया, जिला गढ़वा (झारखंड) शामिल हैं

आरोपियों के पास से दो बछिया और दो गाय को मारते-पीटते हुए बूचडख़ाने की ओर ले जाते हुए बरामद किया गया। मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही  कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट