बलरामपुर

राजस्व निरीक्षकों ने ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार, सौंपा ज्ञापन
19-Aug-2025 9:53 AM
राजस्व निरीक्षकों ने ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार, सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 18 अगस्त। राजस्व निरीक्षक संघ के द्वारा अपनी मांगों को लेकर ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार करते हुए अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

 राजस्व निरीक्षकों के मूलभूत मांगों के निराकरण के संबंध में लगातार पत्राचार और मुलाक़ात किए जाने के बाद भी कोई सकारात्मक पहल नहीं किए जाने तथा साधन संसाधन नेट भत्ता उपलब्ध नहीं कराए जाने पर राजस्व निरीक्षकों के द्वारा सभी ऑनलाइन शासकीय कार्यों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया और आज सोमवार को अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है।

इस दौरान राजस्व निरीक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आलोक,मनमीत तिर्की,अनिता बेक,राजू पोया,गीतेंद्र नाथ मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट