बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 17 अगस्त। श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। प्राचीन राम मंदिर में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा।
रात 11.30 बजे पूरे मंदिर परिसर में कदम रखने तक की जगह नहीं थी। मंदिर के अंदर एवं मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जन्मोत्सव तक बनी रही। प्रति वर्ष श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ के लिए मध्य बाजार नवयुवक दुर्गा पूजा संघ के द्वारा व्यापक स्तर में व्यवस्था की गई थी। नगर में रानी सती मंदिर एवं वार्ड क्रमांक 12 में स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर, प्राचीन हनुमान मंदिर में भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया।
उल्लेखनीय है कि विगत कई दशकों से रामानुजगंज में श्री कृष्ण जन्माष्टमी यहां के श्री राम मंदिर में विशेष धूमधाम से मनाई जाती है। शाम से ही श्रद्धालुगण महिला-पुरूष वृद्ध एवं बच्चों का समूह मन्दिर परिसर में पहुंच कर समिति द्वारा कराई जा रही भजन संध्या में झूमते रहे। मध्य रात्रि जन्मोत्सव के बाद सभी श्रद्धालुओं के द्वारा पालने में विराजमान बाल गोपाल का झूला झूलाते हुए प्रसाद लेकर अपने अपने घर गए। इस वर्ष भी नवयुवक दुर्गा पूजा संघ के आलोक गुप्ता एवं अमित जायसवाल सहित समिति के अन्य सदस्यों के द्वारा कई दिन पूर्व से व्यापक स्तर में तैयारी की गई थी।
प्राचीन राम मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था। श्री कृष्ण के विभिन्न स्वरूपों की झांकी लगाई गई थी एवं पूरे राममंदिर रोड एवं पूरे राममंदिर परिसर को लाइट बत्ती फूल से सजाया गया था। शाम से ही प्राचीन राम मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमडऩा प्रारंभ हो गई थी। शाम से यहां भजन कीर्तन का दौर प्रारंभ हो गया जो श्री कृष्ण जन्मोत्सव तक जारी रहा।
श्री कृष्ण जन्मोत्सव देखने रामानुजगंज सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ झारखंड से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे थे। राम मंदिर के पुजारी यशपाल दुबे ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर में श्रद्धा एवं भक्तिभाव पूर्ण माहौल के बीच मध्य रात्रि में श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया।
राम मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी अटूट श्रद्धा एवं भक्ति भाव का प्रतीक है जो पूरे शहर वासी के साथ-साथ आसपास क्षेत्र से आए श्रद्धालुओं के उपस्थित में जन्मोत्सव मनाया जाता है।


