बलरामपुर

नशे में धुत शिक्षक ने अस्पताल में किया हाई वोल्टेज ड्रामा, गिरफ्तार
17-Aug-2025 8:05 PM
नशे में धुत शिक्षक ने अस्पताल में किया हाई वोल्टेज ड्रामा, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर/शंकरगढ़, 17 अगस्त। नशे के हालत में इलाज हेतु लाए शिक्षक ने शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हाई वोल्टेज ड्रामा किया। बीएमओ की शिकायत के बाद शंकरगढ़ पुलिस ने शिक्षक को जेल निरुद्ध किया है।

जानकारी के अनुसार पंद्रह अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में नशे के हालत में शिक्षक प्रमोद एक्का को भर्ती कराया गया। शिक्षक इतना नशे में चूर था कि स्वास्थ्य केंद्र में ही उपद्रव मचाने लगा।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नशे में संलिप्त प्रमोद एक्का का इलाज कराने उसके परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए थे, जहां उसका परीक्षण कर रहे बीएमओ सहित स्वास्थ्य कर्मियों से गाली गलौज करते हुए स्वास्थ्य विभाग के उपकरण को फंेकने लगा, जिसे देखते हुए उपस्थितजनों एवं परिजनों ने शिक्षक को नियंत्रित करने के लिए हाथ पैर बांधकर सभी को सुरक्षित रखने का प्रयास किया।

वहीं घटना में बाद बीएमओ की रिपोर्ट पर शंकरगढ़ थाना में अपराध दर्ज करते हुए शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का अपराध दर्ज करते हुए शिक्षक को न्यायालय में पेश कर जेल निरुद्ध किया गया हैं।

घटना के संबंध में थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल ने बताया कि प्रार्थी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीएमओ की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए शिक्षक के कृत्य एवं कार्यवाही से संबंधित विभाग प्रमुख को भी अवगत कराया गया है।


अन्य पोस्ट