बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 16 अगस्त। लंबे समय से फरार मवेशी तस्करी के मास्टर माइंड आरोपियों को विजयनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है। आरोपियों के खिलाफ बलरामपुर जिले के अलावा सूरजपुर के प्रतापपुर में भी मवेशी तस्करी के अपराध पंजीबद्द है।
पुलिस के अनुसार 26 अप्रैल को चौकी विजयनगर पुलिस ने झारखंड के बूचडख़ाना ले जा रहे पशुओं के एक बड़े खेप को पकड़ कर 110 रास पशुओं को जब्त कर उन मवेशियों को गौशाला में भेजा गया था तथा पशु तस्कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। गिरफ्तार किए गए पशु तस्करों से पूछताछ पर तस्करी में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
इसी क्रम में विजयनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली पशु तस्करी का मास्टर माइंड अकबूल एवं शमशेर, निवासी झारखण्ड को 15 अगस्त की रात तस्करी के लिए निकलते ही हिरासत में लिया गया।हिरासत में लिए गए तस्करों से पूछताछ पर पशु तस्करी की घटना में शामिल होना स्वीकार करने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है।


